राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Crime News : सब इंस्पेक्टर की वर्दी में पुलिस वैन को टक्कर मार कर भागा तस्कर, 2 घंटे पीछा कर पकड़ा...10 किलो अफीम और 240 किलो डोडा बरामद - Rajasthan Hindi news

सब इंस्पेक्टर की वर्दी में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर भागे तस्कर को पुलिस ने (Smuggler arrested in Jodhpur) गिरफ्तार कर लिया है. करीब 2 घंटे तक पीछा करने के बाद आरोपी पुलिस के कब्जे में आया. आरोपी के पास से 10 किलो अफीम और 240 किलो डोडा बरामद किया गया है.

Smuggler absconded after Hitting Police van
Smuggler absconded after Hitting Police van

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 9:46 PM IST

जोधपुर.कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में बुधवार को सब इंस्पेक्टर की वर्दी में कार सवार तस्कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर भाग गया. पुलिस ने 2 घंटे तक पीछा कर आरोपी को कल्याणपुर टोल के पास गिरफ्तार कर लिया है, तब तक उसने पुलिस की वर्दी उतार दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 किलो अफीम और 240 किलो डोडा सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी बाड़मेर जिले के डोली निवासी दिनेश सिंह राजपुरोहित है. उसकी गाड़ी से पुलिस की वर्दी, कई आइडेंटी कार्ड, न्यायाधीश, एसीबी और पुलिस की नेम प्लेट बरामद की गई है. इसके साथ ही 10 किलो अफीम और 240 किलो डोडा बरामद हुआ है. आरोपी यह मादक पदार्थ मध्य प्रदेश के नीमच से लेकर आया था और बाड़मेर जिले में उसे सप्लाई करना था. बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने आरोपी की एसयूवी को रोकने का प्रयास किया तो वो टक्कर मार कर भाग निकला.

पढ़ें. थानेदार बनने का सपना देखने वाली युवती फर्जी कांस्टेबल बन कर रही थी ड्रग तस्करी, गिरफ्तार

पुलिस ने घेरकर पकड़ा : इसपर पुलिस ने आरोपी की गाड़ी पर एक फायर भी किया, लेकिन वो बच गया. इसके बाद विवेक विहार, लूणी झवर अन्य थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी की तो वह ग्रामीण क्षेत्रों में चला गया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पूरे इलाके में छानबीन के साथ पीछा जारी रखा. आरोपी जब मुख्य सड़क पर वापस आया तो पुलिस की टीम उसके पीछे लग गई और कल्याणपुर टोल के पास पुलिस ने उसकी गाड़ी को घेर कर पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की तस्कर से जुड़ा कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है.

रूप बदल कर करता तस्करी :प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वह कभी पुलिस वाला, कभी साधु या बाबा बनकर मादक पदार्थ लेकर आता है और क्षेत्र में सप्लाई करता है. पुलिस को उसकी गाड़ी में कई अन्य दस्तावेज में मिले हैं, जिसमें यह सामने आ रहा है कि वह अपने आप को पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताता था. पुलिस में होने वाले तबादलों की पूरी जानकारी रखता था, जिसके चलते कहीं रोकने पर वह उससे जुड़ी बातें कर अपने आप को पुलिसकर्मी साबित कर निकल जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details