राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां में अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर छाई खुशी - Osian news

जोधपुर के ओसियां में एक बार फिर मानसून की दस्तक के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है और किसान अपने धान के बिचड़े को लेकर अपने खेतों में दिख रहे हैं.

जोधपुर की खबर,  ओसियां में बारिश,  ओसियां का तापमान,  फसलों की बुवाई,  jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news
बुवाई में जुटे किसान

By

Published : Aug 8, 2020, 6:21 PM IST

ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां में एक बार फिर मानसून की दस्तक के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी छायी हुई है और अच्छी बारिश के बाद किसानों की उम्मीद भी बढ़ गई है. किसान खेतों में टैक्ट्ररों से खरीफ, बाजरा, मूंग, मोठ, तिल और ग्वार की फसल बुवाई करते नजर आ रहे हैं.

अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर छाई खुशी

मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने पर ओसियां में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पिछले कई दिनों से बारिश न होने से किसान बेहद परेशान थे. क्षेत्र सहित आसपास के सिरमंडी, खाबड़ा, रामनगर, खेतासर, बाना का बास, चेराई डाबड़ी, भीमसागर, एकलखोरी, सामराऊ, भेड़ भाखरी, हरलाया, रायमलवाड़ा, तापू, हाणिया, थोब, चान्दरख, बारा खुर्द आदि गांवों में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशहाली नजर आ रही है.

पढ़ेंःजल शक्ति मंत्री ने 'भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली' का नया वर्जन किया लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगा हर

कुछ दिन पहले किसानों की ओर से फसलों की बुवाई की जा चुकी थी. लेकिन बारिश के अभाव में फसल जलने के कारण उन्हें अब मजबूरन दोबारा फसलों की बुवाई करनी पड़ रही है. इस दौरान खेतों में धान के बिचड़ा के साथ किसान धान की रोपाई कर रहे हैं और किसान खेतों में ट्रैक्टरों से खरीफ की फसल बाजरा, मूंग, मोठ, तिल और गवार की बुवाई करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंःजयपुर: कलेक्ट्रेट में लगेगा 200 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट, प्रतिदिन 800 यूनिट बिजली का होगा

मौसम विभाग वैज्ञानिक ने बताया कि पूर्वानुमान है की आने वाले दिनों में और अच्छी बारिश होने की संभावना है और 6 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. उसके कारण जोधपुर में अच्छी बारिश होने की संभावना हैं. अब देखना होगा कि अगर मानसून इसी तरह किसानों पर मेहरबान रहा तो क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में फसल की अच्छी और बम्पर पैदावार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details