ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां में एक बार फिर मानसून की दस्तक के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी छायी हुई है और अच्छी बारिश के बाद किसानों की उम्मीद भी बढ़ गई है. किसान खेतों में टैक्ट्ररों से खरीफ, बाजरा, मूंग, मोठ, तिल और ग्वार की फसल बुवाई करते नजर आ रहे हैं.
मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने पर ओसियां में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पिछले कई दिनों से बारिश न होने से किसान बेहद परेशान थे. क्षेत्र सहित आसपास के सिरमंडी, खाबड़ा, रामनगर, खेतासर, बाना का बास, चेराई डाबड़ी, भीमसागर, एकलखोरी, सामराऊ, भेड़ भाखरी, हरलाया, रायमलवाड़ा, तापू, हाणिया, थोब, चान्दरख, बारा खुर्द आदि गांवों में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशहाली नजर आ रही है.
पढ़ेंःजल शक्ति मंत्री ने 'भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली' का नया वर्जन किया लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगा हर