ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां में अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार संस्थान की ओर से बांदेलाव तालाब पर श्रावणी पूर्णिमा सृष्टि की उत्पत्ति की वर्षगांठ के रूप में मनायी गई.
गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि पंडित अजयकुमार दुबे ने बताया कि पूर्णिमा के दिन ब्रम्हाजी ने सृष्टि की रचना की. इस दौरान सभी परिजनों ने तलाब में स्नान कर वर्ष में जो गल्ती और पाप किए, उसके लिए ब्रह्म परमात्मा से क्षमा याचना मांगी और आगे से सदाचार पर चलने का संकल्प लिया.
गायत्री परिवार के अध्यक्ष भगवानदास राठी ने बताया कि संकल्प के बाद दस स्नान (गोबर, गोमूत्र, गोशाला की मिट्टी, दूध, दही, घीरत, शहद, हवन, भस्म, हरिद्रा, हवन सामग्री) करके तर्पण किया गया. आचार्य मंच से पं. अजयकुमार ने देव तर्पण, ऋषि तर्पण महामानव तर्पण, पीतर तर्पण, यम तर्पण, भीष्म तर्पण, गुरु तर्पण कराया और सभी गायत्री परिजनों ने कर्म करते हुए पहले सरोवर के आस-पास से प्लास्टिक की खाली बोतलें और कचरे को इकट्ठा करके साफ सफाई की.
पढ़ें-जोधपुरः मास्क बंधन के साथ रक्षाबंधन मनाने की अपील, डीसीपी ने राखी बंधवाकर दिए मास्क
इस अवसर पर गायत्री परिवार के मोतीलाल सोनी, हुकमीचंद सोलंकी, अशोक कुमार राठी, श्याम सुंदर सोनी, सांगीदान पालीवाल, हरिनारायण सोनी, संजय चौहान, ब्रजकिशोर उपाध्याय और रामनिवास राठी सहित गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे.