लूणी (जोधपुर).अनलॉक-1 को 7 दिन हो चुके है. कोरोना के बाद देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच 75 दिन बाद सोमवार से राजस्थान में होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, क्लब और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी खुल गई हैं. कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद सोमवार से प्रदेश में शॉपिंग माल खुलते नजर आए, साथ ही पहले दिन शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की एंट्री से निकासी तक खासी सावधानी बरती गई.
वेस्ट जोन के बड़े मॉल में शुमार सरस्वती नगर स्थित रिलायंस मॉल में भी कोरोना से बचाव के लिए मॉल के अधिकारी खुद व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते नजर आए, यहां पर ग्राहकों को प्रवेश से पूर्व सुरक्षाकर्मी स्क्रीनिंग करने व ऑटोमेटिक मशीन से हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही मॉल में एंट्री दी जा रही थी. खरीदारी करने आए ग्राहक भी इस तरह की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए.