जोधपुर. जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय के बाहर बुधवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े छात्र-छात्राओं ने सभी बकाया छात्रवृत्ति जल्द से जल्द दिलाने की मांग की. एसएफआई ने प्रदेशभर के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति दिलवाने की मांग के साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रावासों की कोरोना महामारी के चलते मरम्मत करवाने की भी मांग की है.
जोधपुर में एसएफआई ने बकाया छात्रवृत्ति के लिए किया प्रदर्शन पढ़ें:मंत्री कल्ला का BJP को जवाब, बोले- सरकार 'बाड़े में बंद' नहीं, सभी मंत्री निपटा रहे काम
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने सभी छात्र-छात्राओं की बकाया छात्रवृत्ति को जल्द से जल्द देने का वादा किया था. लेकिन, सरकार बनने के 2 साल बाद भी छात्र-छात्राओं की बकाया छात्रवृत्ति नहीं दी गई है, जिससे सभी छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...42 RPS अधिकारी, 21 ASP और 21 DYSP इधर से उधर
एसएफआई के जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान समय में राजस्थान की सरकार बाड़ेबंदी में है. ऐसे में छात्र-छात्राओं के बारे में सरकार किसी प्रकार का कोई काम नहीं कर रही है, जिससे सभी विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में सरकार द्वारा जल्द से जल्द बकाया छात्रवृत्ति नहीं दी गई और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रावासों को सही नहीं करवाया गया तो स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.