लूणी (जोधपुर). क्षेत्र के पूर्व प्रधान शैलाराम सारण ने एक नई पहल करते हुए जरूरतमंद परिवारों के लिए सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. इसके कार्यक्रम के तहत परिणय बंधन में बंधने वाले 100 से अधिक जोड़ों को सिलाई मशीन भेंट की गई.
सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन सारण ने बताया कि सुदर्शन सेवा संस्थान की ओर से होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में नव विवाहित जोड़ों को यह सिलाई मशीनें दी जाएगी. इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है. महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी तो निश्चित ही समाज का उत्थान होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए महिलाएं स्वावलंबी होना प्रथम आवश्यक है.
उन्होंने बाड़मेर की रूमा देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि रूमा देवी ने छोटे स्तर पर महिला समूह बनाकर जो कार्य प्रारंभ किया. आज हजारों महिलाएं रूमा देवी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.
पढ़ेंः धरती पुत्रों की पुकार- एक तरफ टिड्डियों ने किया बर्बाद, दूसरी तरफ रुला रही है 'सरकार'
इसी का नतीजा है कि आज करोड़ों रुपए का व्यवसाय महिला समूह के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. इससे बेहतर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण कोई हो नहीं सकता. महिलाओं के इसी जज्बे और मेहनत ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हथकरघा को विशिष्ट पहचान दिलाई है. जो राजस्थान के लिए गर्व की बात है.