राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में अमित शाह सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं ने किया रोड शो - jodhpur lok sabha seat

जोधपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित भाजपा के कई बड़े नेता रोड शो में शामिल हुए.

जोधपुर में अमित शाह रोड शो करते हुए

By

Published : Apr 27, 2019, 12:14 AM IST

जोधपुर. बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव सहित कई बड़े नेताओं ने रोड शो किया. शहर के गांधी मैदान से जालोरी गेट तक करीब 1 किलोमीटर के रोड शो में 2 घंटे का समय लगा.

जोधपुर में अमित शाह सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं का रोड शो

इस दौरान शहर के सबसे व्यस्ततम सरदारपुरा में भीड़ के कारण सड़कें जाम हो गईं. अमित शाह ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान भाजपा समर्थकों ने पीएम के नाम के नारे भी लगाए.

गौरतलब हो कि 22 अप्रैल को ही मोदी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पीपी चौधरी के समर्थन में जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में आमसभा की थी. इसके बाद अब शाह ने भी रोड शो किया है.

ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी कितना गंभीर है. यही कारण है इस सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत और वैभव गहलोत के बीच हो रहे मुकाबले ने इसे हॉट सीट बना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details