राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुड़ी रामद्वारा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई गाजे-बाजे के साथ संपन्न

भोपालगढ़ की कुड़ी गांव स्थित रामद्वारा में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा वाचक सुरसागर रामद्वारा महंत रामप्रसाद महाराज के मुखारविंद से संपन्न हुई.

रामद्वारा में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा  महंत रामप्रसाद महाराज के मुखारविंद से संपन्न हुई  लाखों जीवन जीने के बाद मनुष्य को एक बार जीवन मिलता है  गाजे-बाजे के साथ संतों का गांव में जुलूस निकाला गया.  Seven-day Srimad Bhagwat Katha  concluded in Kudi Ramdwara
कुड़ी रामद्वारा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

By

Published : Dec 14, 2019, 9:36 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).तहसील क्षेत्र के कुड़ी गांव में रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा के खंभों में से रामद्वारा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न हुआ. सूरसागर रामद्वारा महंत रामप्रसाद महाराज के मुखारविंदू से श्रीमद् भागवत कथा में व्यक्तियों को लाखों जीवन जीने के बाद मनुष्य को एक बार जीवन मिलता है. उसके बारे में विस्तार से प्रवचन के माध्यम से सभी को जानकारी दी.

कुड़ी रामद्वारा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

पढ़ें:बूंदी उत्सव में राजस्थानी संस्कृति की सतरंगी छटा

आयोजन समिति के संयोजक बालूदास महाराज ने बताया कि भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक सूरसागर रामद्वारा महंत ने प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है. यह जीवन लाखों पुण्य करने से मिलता है. भागवत कथा की पूर्णाहुति पर गाजे-बाजे के साथ संतों का गांव में जुलूस निकाला गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details