राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घूमने गए मालिक के घर से नौकर ने उड़ाए 5 लाख की नकदी और आभूषण - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में आपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नरपत नगर स्थित एक मकान में काम करने वाले नौकरों ने अपने ही मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिसमें वो घर से लगभग 5 लाख रुपए नकद और आभूषण लेकर फरार हो गए.

jodhpur news rajasthan news
जोधपुर में नौकर ने की मकान मालिक के घर में चोरी

By

Published : Sep 9, 2020, 4:28 PM IST

जोधपुर.जिले में अनलॉक के साथ ही अपराधिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. शहर के कई इलाकों से रोज चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला देव नगर पुलिस थाने से सामने आया. जहां नरपत नगर स्थित एक मकान में काम करने वाले नौकरों ने अपने ही मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिसमें वो घर से लगभग 5 लाख रुपए नकद और 20 तोला सोना-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.

जोधपुर में नौकर ने की मकान मालिक के घर में चोरी

जब मालिक को इस संबंध में पता लगा तो उसने देव नगर पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. देव नगर थाना अधिकारी सोम करण ने बताया कि नरपत नगर निवासी महेश जैन ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी और बताया कि वो अपने परिवार के साथ 4 सितंबर को किसी काम से उदयपुर गए थे. लेकिन 7 सितंबर को वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुई पड़ा है. साथ ही अलमारी में रखे हुए आभूषण और नकदी गायब है.

घटना के बाद जब उन्होंने अपने नौकर से संपर्क साधने की कोशिश की तो उससे संपर्क नहीं हो पाया. जिसके कारण उन्हें नौकर और अपने ड्राइवर पर चोरी करने का शक हुआ. इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो उसमें नौकर और ड्राइवर कमरे के अंदर घुसते हुए दिखाई दिए. जिसके आधार पर मकान मालिक ने नेपाल के रहने वाले कार चालक नारायण मंडल और नौकर रवि सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान हाईकोर्ट ने महिपाल मदेरणा को PET सिटी स्कैन के लिए जयपुर ले जाने के दिए आदेश

वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details