जोधपुर.जिले में अनलॉक के साथ ही अपराधिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. शहर के कई इलाकों से रोज चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला देव नगर पुलिस थाने से सामने आया. जहां नरपत नगर स्थित एक मकान में काम करने वाले नौकरों ने अपने ही मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिसमें वो घर से लगभग 5 लाख रुपए नकद और 20 तोला सोना-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.
जब मालिक को इस संबंध में पता लगा तो उसने देव नगर पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. देव नगर थाना अधिकारी सोम करण ने बताया कि नरपत नगर निवासी महेश जैन ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी और बताया कि वो अपने परिवार के साथ 4 सितंबर को किसी काम से उदयपुर गए थे. लेकिन 7 सितंबर को वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुई पड़ा है. साथ ही अलमारी में रखे हुए आभूषण और नकदी गायब है.