जोधपुर.राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत मंगलवार को जोधपुर के उपनगरीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना (Senior citizens train in Jodhpur) हुई. इस ट्रेन में जोधपुर संभाग के 973 यात्री यात्रा कर रहे हैं. योजना के तहत जोधपुर से यह तीसरी ट्रेन है. विधायक मनीषा पंवार, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसे हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया.
मंगलवार को रवाना हुई इस ट्रेन में जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, बाड़मेर और जैसलमेर जिले के वरिष्ठ नागरिक यात्रा कर रहे हैं. जोधपुर जिले के 400, पाली जिले के 201, बाड़मेर जिले के 301 और जैसलमेर जिले के 71 यात्री यात्रा में शामिल हैं.
संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा का बयान पढ़ें:वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों का चयन, 193 हवाई यात्रा से करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन
देवस्थान विभाग के सहायक जतिन गांधी आयुक्त ने बताया कि ट्रेन में कुल 15 कोच हैं. हर कोच में यात्रियों की सहायता के लिए सरकार की ओर से 2-2 अनुरक्षकों की नियुक्ति की गई है. स्वास्थ्य जांच के लिए ट्रेन में एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति भी की गई है. संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा ने बताया कि सरकार की बजट घोषणा के तहत वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जा रहा है. आज रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना हुई है.
उन्होंने बताया कि ट्रेन रवाना करने से पहले स्टेशन पर आयोजित समारेाह में यात्रियों का स्वागत किया गया. विधायक मनीषा पंवार ने यात्रियों से मुलाकात कर उनको सभी सुविधाओं के बारे में बताया. यात्रियों ने भी मुख्यमंत्री की इस योजना की प्रशंसा करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया.