जोधपुर. जाने-माने विख्यात सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस को शनिवार को देशभर में सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया. इसके तहत जोधपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में भी सांख्यिकी विभाग की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रशांत चंद्र महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष में वर्ष 2007 से हर वर्ष मनाए जाने वाले सांख्यिकी दिवस पर शनिवार को जोधपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक सुधीर माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के निर्देशों की पालना में जोधपुर में भी सांख्यिकी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया.