भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रड़ोद गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10, 11, और 12 की बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में बताया जा रहा है की स्कूल से घर जाते समय यदि कोई समाज कंटक छेड़खानी करे तो उस से किस प्रकार से वह अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं. इस प्रशिक्षण को दे कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है जिस से वो अपनी रक्षा कर सकें.
भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रड़ोद गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की सीनियर वर्ग की बालिकाओं को आत्म रक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं को जूडो कराटे, विभिन्न दांव पेंच, व्यायाम, योगा, मार्शल आर्ट और अन्य तरीकों के उपयोग से आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे.