जोधपुर. नगर निगम उत्तर दक्षिण में सफाईकर्मी की भर्ती में चयनित होकर नौकरी लगे सवर्ण कर्मचारियों को अब सफाई कर्मी का ही काम करना होगा. शुक्रवार को नगर निगम के दोनों आयुक्त और हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मियों के बीच इसका समझौता हो गया है, जिसके तहत शुरुआत में 20-20 कर्मचारी सफाई वार्ड में ड्यूटी करेंगे और इनकी मॉनिटरिंग के लिए भी विशेष टीमें लगाई जाएगी. शेष ऐसे कर्मचारियों को भी अगले 15 दिनों में इस काम में लगा दिया जाएगा. नगर निगम आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नगर निगम उत्तर दक्षिण के सफाई कर्मचारी 1 मई से विभिन्न मांगों को लेकर टूल डाउन हड़ताल पर थे. इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से वार्ता के दौर जारी थे. पिछले 3 दिनों से लगातार सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई और मांगों पर सहमति बनाने के प्रयास किए गए.
आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को एक बार फिर नगर निगम अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई. आयुक्त ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी जिनमें मुख्य रुप से सभी सफाई कर्मचारियों को की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर मूल पद पर भेजे जाने का निर्णय किया गया. प्रथम चरण में नगर निगम उत्तर दक्षिण के 20-20 कर्मचारियों को सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य आवंटित किया गया. आयुक्त ने बताया कि शेष कर्मचारियों को आगामी 15 दिन के भीतर मूल पद पर भेजे जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि समस्त सफाई कर्मचारियों के द्वारा कार्य सम्पादन की समीक्षा करने के लिए दोनों निगम में एक-एक विशेष आकस्मिक जांच दल गठित किया जायेगा, जो लगातार जांच करेगा.