राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवर्ण जाति के सफाईकर्मी भी करेंगे सफाई, आज से काम पर लौटेंगे सफाई कर्मचारी

जोधपुर में सफाईकर्मी की भर्ती में चयनित सवर्ण कर्मचारियों को सफाई कर्मी का काम करना होगा. इस समझौते के बाद 6 दिन से चली आ रही हड़ताल समाप्त हो गई. आज से काम पर सफाई कर्मचारी लौटेंगे.

Jodhpur Municipal Corporation North South
Jodhpur Municipal Corporation North South

By

Published : May 6, 2023, 6:31 AM IST

Updated : May 6, 2023, 8:17 AM IST

जोधपुर. नगर निगम उत्तर दक्षिण में सफाईकर्मी की भर्ती में चयनित होकर नौकरी लगे सवर्ण कर्मचारियों को अब सफाई कर्मी का ही काम करना होगा. शुक्रवार को नगर निगम के दोनों आयुक्त और हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मियों के बीच इसका समझौता हो गया है, जिसके तहत शुरुआत में 20-20 कर्मचारी सफाई वार्ड में ड्यूटी करेंगे और इनकी मॉनिटरिंग के लिए भी विशेष टीमें लगाई जाएगी. शेष ऐसे कर्मचारियों को भी अगले 15 दिनों में इस काम में लगा दिया जाएगा. नगर निगम आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नगर निगम उत्तर दक्षिण के सफाई कर्मचारी 1 मई से विभिन्न मांगों को लेकर टूल डाउन हड़ताल पर थे. इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से वार्ता के दौर जारी थे. पिछले 3 दिनों से लगातार सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई और मांगों पर सहमति बनाने के प्रयास किए गए.

आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को एक बार फिर नगर निगम अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई. आयुक्त ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी जिनमें मुख्य रुप से सभी सफाई कर्मचारियों को की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर मूल पद पर भेजे जाने का निर्णय किया गया. प्रथम चरण में नगर निगम उत्तर दक्षिण के 20-20 कर्मचारियों को सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य आवंटित किया गया. आयुक्त ने बताया कि शेष कर्मचारियों को आगामी 15 दिन के भीतर मूल पद पर भेजे जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि समस्त सफाई कर्मचारियों के द्वारा कार्य सम्पादन की समीक्षा करने के लिए दोनों निगम में एक-एक विशेष आकस्मिक जांच दल गठित किया जायेगा, जो लगातार जांच करेगा.

पढ़ें: हापौर सौम्या गुर्जर ने सड़कों से उठाया कूड़ा, जानिए पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार नगर निगम अधिकारियों और सफाई कर्मचारी के बीच हुई समझौता वार्ता के बाद समाप्त हुई. शनिवार को सभी सफाई कर्मचारी काम पर लौटेगे. साथ ही संघर्ष समिति की ओर से प्रस्तुत ज्ञापन को राज्य स्तरीय मांगो के सम्बंध में निगम कार्यालय की ओर से निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग जयपुर को प्रेषित किया जाएगा. वार्ता के बाद सफाई कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की ओर से आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित अतिरिक्त आयुक्त डॉ. बजरंग सिंह का स्वागत किया गया.प्रतिनिधिमंडल में राधेश्याम हंस, अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष सचिन सरवटे, किशन कल्ला, गणेश घारू, नरेश कंडारा, सुरेश जोड़ सहित अन्य प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मौजूद थे.

Last Updated : May 6, 2023, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details