जोधपुर. जिले में बिजली बिलों में अनियमितता और कृषि कनेक्शन में अनुदान को लेकर मंगलवार को किसानों का महापड़ाव है. दूसरी तरफ प्रशासन ने महापड़ाव को रोकने की पूरी तैयारी कर ली है. डिस्कॉम कार्यालय के आसपास 1 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग की गई है.
जिले में लंबे समय से बिजली के बिलों में अनियमितता और कृषि कनेक्शन में अनुदान राशि फिर से जारी करने की मांग को लेकर जिले के किसान आंदोलनरत हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर हाल ही में भारतीय किसान संघ ने 25 अगस्त को महापड़ाव की घोषणा की थी. जिसके तहत मंगलवार को किसानों का महापड़ाव प्रस्तावित है लेकिन दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस ने किसानों के महापड़ाव को रोकने की भी पूरी तैयारी कर ली है. जोधपुर के न्यू पावर हाउस डिस्कॉम कार्यालय के आसपास 1 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है. जिससे किसान आगे नहीं आ सके. इसके अलावा अगर बातचीत का रास्ता निकलता है तो किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए भी व्यवस्था की गई है.