राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए लगी धारा-144, सक्रिय हुई पुलिस - राजस्थान न्यूज

प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए राज्य के 11 शहरो में धारा 144 लगा दी है. जिसमें जोधपुर को भी शामिल किया गया है. ऐसे में जोधपुर पुलिस फिर से सक्रिय हो गई है. रविवार को पुलिस ने कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाकों के मोहल्लों और बाजारों में मार्च किया.

jodhpur news rajasthan news
जोधपुर में लागू की गई धारा 144

By

Published : Sep 20, 2020, 11:00 PM IST

जोधपुर. प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए राज्य के 11 शहरो में धारा 144 लगा दी है. जिसके बाद से जोधपुर पुलिस सक्रिय हो गई है. रविवार को पुलिस ने कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाकों के मोहल्लों और बाजारों में मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया और मास्क लगाने की अपील की.

जोधपुर में लागू की गई धारा 144

पुलिस ने लोगों को हिदायत दी कि शहर में धारा 144 लग चुकी है. ऐसे में 5 से अधिक लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते. कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पुलिस ने 144 धारा के तहत कार्रवाई करने का भी अभियान भी शुरू कर दिया है. रविवार को लोगों को हिदायत दी गई है. अब आगे लोगों के सीधे चालान काटे जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःजोधपुर: गुप्तांग में मोबाइल छिपाकर ले जाने वाले कैदी के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

उल्लेखनीय है कि, जोधपुर में राज्य के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित लोग हैं और लगातार इनकी संख्या बढ़ रही है. शहर में अब तक 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन के दौरान यहां पुलिस ने धारा 144 का पालन करवाने के लिए कार्रवाई की थी. उसी तर्ज पर एक बार फिर पुलिस सक्रिय हो गई है. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि सरकार के आदेश का कोरोना संक्रमण पर कितना असर होता है. क्योंकि बाजारों में और सादिक स्थानों पर लगातार लोगों की भीड़ के झुंड के झुंड नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिस उन पर कार्रवाई करती है तो संक्रमण से निजात पाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details