ओसियां (जोधपुर). किसानों के समर्थन में भाजपा द्बारा 23 अगस्त को ओसियां विधानसभा में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसे लेकर पूर्व विधायक भैराराम सियोल के नेतृत्व में जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं. अब एसडीएम द्बारा इन जनसभाओं को रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
जनसभाओं को रोकने के लिए एसडीएम ने दिए निर्देश एसडीएम रतनलाल रेगर ने बताया कि कोराना महामारी एवं गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम एवं जनसभाएं बिना अनुमति करने पर पाबंदी है. ऐसे में पूर्व विधायक भैराराम सियोल द्बारा पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के अलग-अलग गावों में प्रशासन के बिना अनुमति के सभाएं आयोजित की जा रही हैं. इससे काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. इससे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है.
पढ़ें-मृतक परिवार और पाक विस्थापितों से मिलने पहुंचे CM गहलोत, निष्पक्ष जांच करवाने का दिया आश्वासन
इस संबंध में एसडीएम ने एक आदेश निकालकर ओसियां, मथानिया, करवड़ एवं लोहावट थानाधिकारी को इन जनसभाओं को रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं. एसडीएम के अनुसार, आदेश के बाद भी जनसभाएं नहीं रूकी तो पूर्व विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर किसानों की आवाज को दबाने का आरोप
पूर्व विधायक सियोल ने एसडीएम के आदेश का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा किसानों की आवाज को दबाने प्रयास कर रही हैं. अभी तो कोई चुनाव भी नजदीक नहीं है, किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर मजबूरन जब खेत छोड़ सड़क पर बैठा है तो उनके बीच जाकर उनकी पीड़ा सुनना कहां से गलत है.
साथ ही सियोल ने कहा कि वे कोराना के खिलाफ जागरूकता अभियान एवं कोराना गाइडलाइन की पालन करते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. राज्य की कांग्रेस सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूर्व में ही आगामी 23 अगस्त को ओसियां क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन रखा है. लॉकडाउन होकर रहेगा, इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े.