ओसियां (जोधपुर). सरकार द्बारा लाख कोशिश के बावजूद भी सरकारी महकमों में चक्कर काटने को मजबूर लोगों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. साहब नहीं आते इसलिए कर्मचारी भी लेट पहुंचते हैं. ऐसी ही कुछ स्थिति है जोधपुर के ओसियां ब्लॉक के सरकारी दफ्तरों की. यहां चंद हफ्तों पहले एसडीएम की हिदायत और निरीक्षण के बावजूद सरकारी कर्मचारी के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है. ऐसे में आमजन इन अधिकारियों और कर्मचारियों से क्या उम्मीद रखेगा.
इस दौरान एसडीएम ने एक दर्जन से अधिक कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम रतनलाल रेगर ने सुबह 9 से 11 बजे के बीच निम्न सरकारी महकमों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों का विवरण निम्न प्रकार है-
पढ़ेंःविकास कार्य पड़े ठप, CM अपनी जादूगरी खत्म करके अपना काम संभालें: सांसद राजोरिया
- पण्डित जी की ढाणी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 5 कर्मिकों में से 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए.
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थोब में कुल 20 कार्मिक में से 7 आकस्मिक अवकाश पर और 2 ऑफिस ड्यूटी पर गए हुए पाए गए.
- बारा खुर्द में 2 नरेगा कार्यों में एक जगह कुल 73 में से 36 श्रमिक और दूसरी जगह कुल 85 में से 44 श्रमिक अनुपस्थित पाए गए.
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारां खुर्द में कुल 16 कार्मिक में से 2 चिकित्सा अवकाश, 1 प्रतिनियुक्ति, 2 आकस्मिक अवकाश और 1 लंबे समय से स्वेच्छा से अनुपस्थित पाया गया.
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारां खुर्द में कुल 9 कार्मिकों में से 5 अनुपस्थित, 2 सीएमएचओ में प्रतिनियुक्ति पर पाए गए.