लूणी (जोधपुर).काजरी की फसल वाटिका का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत उत्पादन तकनीक से रूबरू कराना है. ताकि किसान काजरी में आएं और यहां की तकनीक को अपने खेतों में लागू कर सकें. काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. हंसराज मेला ने बताया कि यहां आने वाले किसान, वाटिका को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि किस बीज से उत्पादन अधिक हो रहा है. आगामी किसान मेला, किसानों को अपनी फसल चयन करने का अच्छा माध्यम बनेगी. इसके लिए फसल वाटिका में सरसों की 30 प्रकार की किस्म, मेथी और इसबगोल की नौ-नौ किस्म, इसी के साथ ही राजगिरा की नौ और जीरे की नौ किस्में लगाई गई हैं.
इसी दौरान सभी फसलों को पंक्ति बद्ध लगाया गया है और हर किस्म की फसल में थोड़ा अंतराल दिया है. इससे किसान प्रत्येक फसल के उत्पादन में अंतर खुद देख सकते हैं. राजगिरी फसल की बात करें तो राजगिरा जोधपुर संभाग के लिए कुछ नई फसल है, जिसमें इस फसल को प्रमोट करने के लिए किसानों तक जागरुकता पहुंचाने के लिए यह फसल वाटिका लगाई गई है. राजगिरा के अलग-अलग तरह की नौ किस्मों के साथ-साथ अलग तरह के फल-फूल आए हुए हैं. इसकी पैदावार भी शुष्क परिस्थितियों में अच्छी आती है, जिससे कीट और रोग का प्रकोप भी बहुत कम देखने को मिलता है.