राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़: कक्षा 8वीं तक सुबह 10 बजे से लगेगा स्कूल, ठंड की वजह से बदला समय - Bhopalgarh news

जोधपुर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का स्कूल समय सुबह 10 बजे से कर दिया है. साथ ही निर्देश दिए हैं, कि यदि कोई विद्यालय इन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.

जोधपुर विद्यालय समय बदला,  Jodhpur news
शीतलहर के कारण विद्यालय का समय बदला

By

Published : Jan 17, 2020, 8:23 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है. 17 से 18 जनवरी तक शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से स्कूल का समय रखा गया है.

शीतलहर के कारण विद्यालय का समय बदला

वहीं इस दौरान विद्यालय के शिक्षक पहले के नियमों से समय के अनुसार विद्यालय आएंगे. इस दरमियान कोई भी विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से पहले कक्षा संचालित नहीं करेगा. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ अलपुराम टाक ने बताया, कि नियमों की अवहेलना करने वाले विद्यालय पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः जोधपुरः शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए सक्सेस का मंत्र

भोपालगढ़ क्षेत्र में लगातार तेज होती सर्दी के आलम को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को सर्दी से बचाने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा की ओर से भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के संस्था प्रधानों को पत्र लिखा गया है. शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से खोलने के लिए पाबंद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details