लोहावट (जोधपुर). क्षेत्र के पलीना गांव के निजी स्कूल में एक छात्र के साथ स्कूल संचालक सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां बच्चे के परिजनों ने इस मामले में लोहावट थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार लोहावट पलीना गांव में संचालित निजी स्कूल में बच्चे से मारपीट करने से उसके कूल्हे में गंभीर चोट आने और धमकाने का मामला लोहावट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. जहां कन्हैया लाल ने रिपोर्ट दी कि जिसमें बताया कि उसका 14 साल का लड़का लक्ष्मणराम चेनपुरा स्थित सूबेदार सुल्तान सिंह सरस्वती स्कुल में कक्षा 8 वीं में पढ़ रहा है.18 जनवरी 2020 को उसके पास स्कूल वार्डन भरत सिंह का फोन आया और कहा की आपके बच्चे का पैर दर्द कर रहा है.