राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूनिया का राहुल से 12वां सवाल: लंपी के नुकसान की भरपाई करेगी क्या सरकार? - Rajasthan hindi news

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राहुल से राजस्थान को लेकर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने लंपी डीजिज का मुद्दा उठाते हुए 12वां सवाल (Satish Poonia 12th question) किया. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या प्रदेश सरकार लंपी के नुकसान की भरपाई करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 10:04 PM IST

पूनिया का राहुल से 12वां सवाल

जोधपुर.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Satish Poonia question to Rahul Gandhi) से 12वां सवाल पूछा है. जोधपुर सर्किट हाउस में पूनिया ने सवाल पूछा कि गत दिनों राजस्थान में फैली लंपी डिजीज से कई गायों की मौत हो गई. कांग्रेस सरकार ने इसमें लापरवाही करने के साथ शिथिलता बरती, क्या उसके लिए सरकार (Satish poonia question to rahul on lumpy) से बात करेंगे? किसानों को लंपी के चलते पशुधन का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए सरकार मुआजवा देगी या नहीं? इसका जवाब उनको देना होगा. पूनिया ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली के चलते यहां कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात को लेकर भी चिंता व्यक्त की.

सौ दिन सास के पूरे, अब बहू की बारी
पूनिया ने कहा कि आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सौ दिन पूरे हो रहे हैं. सौ दिन का जुड़ाव सास से है यानी सौ दिन सास के होते हैं तो एक दिन बहु का भी आता है. सास रूपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सौ दिन पूरे हो गए हैं और अब जनता बहू के रूप में अपना काम करेगी और 2023 में इस अनाचारी सरकार से मुक्ति प्राप्त कर लेगी.

पढ़ें.पूनिया का 11वां सवाल: वन क्षेत्र में अवैध कटाई पर कब लगेगी रोक?

भूंगरा घटना के लिए पैकेज देना चाहिए
पूनिया ने कहा कि सरकार को हादसे के पीड़ितों को पर्याप्त आर्थिक सहायता देनी चाहिए थी. इस पर राज्य सरकार को काम करना चाहिए. क्योंकि गया हुआ व्यक्ति तो वापस नहीं आ सकता लेकिन उसके परिवार को संबंल देना जरूरी है. केंद्र सरकार से भी आर्थिक सहायता मिले इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं. केंद्र की अपनी इसके लिए अलग प्रक्रिया है जिस पर काम चल रहा है.

पढ़ें.Poonia in Karauli : पूनिया का 25 किलोमीटर तक पैदल मार्च, राहुल से किया 10वां सवाल

पोकरण में करेंगे सभा को संबोधित
पूनिया शुक्रवार को जोधपुर से पोकरण के लिए रवाना हुए जहां पर वे जनाक्रोश यात्रा के तहत सभा को संबोधित करेंगे. पूनिया ने कहा कि हमारी यात्रा को लेकर जनता में उत्साह है. जनता का समर्थन हमें मिल रहा है. यात्रा के दौरान कई जगह पर विरोध के घटना पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बहुत नगण्य हैं.

पीएम पर टिप्पणी पर पूनिया का हमला
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर भाजपा आग बबूला है. पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बिलावल भुट्टो को इतिहास याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि भुट्टो 16 दिसंबर 1971 का दिन नहीं भूलना चाहिए. अपने पुरखों से पूछ लें किस तरह से पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए थे. उन्होंने का प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कल भाजपा भुट्टों का पुतला जलायेगी.

16 दिसंबर 1976 को याद रखे भुट्टो -
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अदने से देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जो टिप्पणी की है, उनको इस अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, उनकी हैसियत नहीं कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे टिप्पणी करें. शायद बिलावल भुट्‌टो भूल गए कि आज 16 दिसंबर है, वो उनके पुरखों से पूछें कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना ने भारत की सेना के सामने कैसे घुटने टेक दिए थे. पाकिस्तान भागने पर मजबूर हुआ था. 90 हजार से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को भारत ने बंधक बनाया था.

भुट्टो ने पीएम मोदी पर बोला था निजी हमला -
बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी हदें पार करते हुए पीएम मोदी पर निजी हमला बोला है. उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान की ओर से पनाह देने वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि पीएम बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री करार दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि भारत सरकार हिटलर की विचारधारा में विश्वास करती है .

Last Updated : Dec 16, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details