जोधपुर. कांग्रेस नेता और राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने स्थानीय संगठन और विधायक के व्यवहार को लेकर अपनी पीड़ा जताई है. मंगलवार को जोधपुर बैठक में शामिल होने आई बेनीवाल ने कहा कि मैं जब इस बैठक में आती हूं तो नेता कानाफूसी करते हैं और कहते हैं कि मैं फोटो खिंचवाने आई हूं. जबकि मुझे मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष बनाया है. इस दौरान बेनीवाल ने जमकर अपनी भड़ास बैठक में निकाली.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मीटिंग में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश जोशी और शहर विधायक मनीषा पवार का नाम लेकर कहा कि पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता जब मैं जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक या किसी कार्यक्रम में जाती हूं तो मुझे देख कर हंसते हैं बोलते हैं कि आ गई फोटो खिंचवाने, ये बात ठीक नहीं है. यह सुनते ही कई नेताओं के चेहरे उतर गए.
बेनीवाल ने मीटिंग में कहा कि उनके क्षेत्र में कई कांग्रेस नेता आते हैं, तो उनको सूचना तक नहीं दी जाती है. इसकी शिकायत सीएम से करेंगी. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने संगीता बेनीवाल के समर्थन में नारे भी लगाए. राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मैंने कार्यकर्ताओं की भावना बैठक में रखी. मुझे कार्यकर्ता बताते है कि विधायक क्षेत्र में आती हैं तो बताती नहीं. उन्होंने कहा कि किसी को घमंड नहीं करना चाहिए, सबका सम्मान होना जरूरी है.