राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष को मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा - rajasthan news

जोधपुर में बाल संरक्षण की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को कुछ अज्ञात लोगों की ओर से लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही है. ये धमकियां बेनीवाल को ये कह कर दी जा रही है कि बच्ची को उसकी मां को सौंप दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा. जिसके बाद बेनीवाल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

rajasthan news, jodhpur news
संगीता बेनीवाल को मिल रही फोन पर धमकियां

By

Published : Sep 10, 2020, 4:43 AM IST

जोधपुर.बाल संरक्षण की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को दर्जनभर लोगों की ओर से धमकी देने का मामला सामने आया है. जहां बेनीवाल को व्हाट्सअप के जरिए भी भद्दे मैसेज देते हुए धमकियां दी गई है.

संगीता बेनीवाल ने बताया कि उन्हें धमकी भरे फोन यूपी, एमपी सहित प्रदेश के बाड़मेर, जालोर, अजमेर और जोधपुर से आए हैं. जिन्होंने गुरूवार शाम तक का समय दिया है. उनकी मांग है कि लव कुश संस्थान में एक 13 साल की बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया जाए. नहीं देने पर बेनीवाल को देख लेने की धमकी दी गई.

बेनीवाल ने बताया कि एक फोन यूपी से आया जिसने खुद को यूपी सीएम हाउस से बात करना बताया. उसने कहा कि बच्ची को उसकी मां को दे दिया जाए. वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर लव कुश संस्थान और सीडब्ल्यूसी के अधिकारी भी भय के माहौल में है. हालांकि वे बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द करना चाहते थे, लेकिन बेनीवाल जोधपुर पहुंची और बच्ची से मिली.

बच्ची बेनीवाल के समक्ष रोने लगी और कहा कि वो यहीं रहकर पढऩा चाहती है वो अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहती. इस पर बेनीवाल ने ये तय किया कि बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द नहीं किया जाएगा. बस इसी बात से नाराज अब कुछ लोग बेनीवाल को फोन पर धमकियां दे रहे है. हालांकि मामले में बेनीवाल बुधवार को डीसीपी से मिली और लव कुश संस्थान की सुरक्षा के लिए जाब्ता मांगा.

दरअसल, दस साल पहले एक मामले में तीन साल की बच्ची को उसके परिजन लव कुश संस्थान में छोड़ गए थे. उसके बाद वो कभी उस बच्ची से मिलने नहीं आए. हालांकि पिछले कुछ महीनों से बच्ची को उसकी मां वापस ले जाने के लिए चक्कर काट रही है, लेकिन बच्ची अपनी मां के साथ जाने से साफतौर पर इंकार कर चुकी है.

पढ़ें-जोधपुर: फलोदी पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार, चोरी की पिकअप बरामद

बच्ची पिछले दस साल से लव कुश संस्थान में रह रही है. बच्ची इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही है और वो अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहती. अब मामले में बेनीवाल ने कहा कि गुरूवार को इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से बात करेगी. फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने निजी संस्थान कर संगीता बेनीवाल के घर के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात कर सुरक्षा बढ़ाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details