लूणी (जोधपुर).जिले से लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई की अनुशंषा पर पेयजल योजना के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी है. इसके तहत घर-घर जल योजना (जल जीवन मिशन) के तहत लूणी विधानसभा में 16 करोड़ 12 लाख 3 हजार रुपयों के कार्यों की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है.
बता दें कि लूणी विधानसभा क्षेत्र के खाराबेरा भीमावता में 1 करोड़ 21 लाख 66 हजार, खाराबेरा पुरोहितान में 1 करोड़ 9 लाख 78 हजार, खेजड़ली कलां में 1 करोड़ 23 लाख 16 हजार, सिंगासनी में 65 लाख 13 हजार और पदमावत मंदिर तनावड़ा में 1 करोड़ 30 लाख 66 हजार की स्वीकृति जारी की गई है.
पढ़ें-जोधपुर: ईद पर घरों में ही अता हुई नमाज, पुलिस कमिश्नर ने की गाइडलाइन पालना की अपील
इसी क्रम में भाटियों की ढाणी में 87 लाख 99 हजार, मोगड़ा कलां में 1 करोड़ 2 लाख 55 हजार, झालामण्ड में 1 करोड़ 73 लाख 3 हजार, मंगलनगर में 81 लाख 50 हजार, रोहिचा कलां में 3 करोड़ 69 लाख 91 हजार, लूनी में 2 करोड़ 46 लाख 66 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.
इसी प्रकार पंचायत समिति लूणी और मण्डोर की 5 ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल आपूर्ति के लिए 11 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें पीथावास में 1 करोड़ 51 लाख 21 हजार, रुड़कली में 2 करोड़ 57 लाख 74 हजार, पालासनी में 3 करोड़ 86 लाख 40 हजार, काकेलाव व सरनाड़ा में 2 करोड़ 41 लाख 77 हजार, बासनी निकूबा में 1 करोड़ 7 लाख 65 हजार की स्वीकृति दी गई है.
इस संबंध में लूणी विधायक महेंद्र विश्रोई ने बताया कि पेयजल योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे, जिससे लूणी क्षेत्र में आ रही पानी की समस्याओं का समाधान जल्दी होगा.