जोधपुर.कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान को मिली सजा के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को सेशन न्यायालय में सुनवाई होगी. इसके साथ ही सलमान खान को अवैध हथियार रखने के मामले में बरी किए जाने के खिलाफ सरकार की याचिका पर भी सुनवाई होगी.
बता दें कि पिछली सुनवाई में चंद्र प्रकाश सोनगरा ने मौखिक निर्देश दिए थे. जिसमें कहा गया कि सुनवाई में सलमान खान हाजिर नहीं हुए हैं, ऐसे में अगली सुनवाई पर हाजिर हो. लेकिन इसके कोई लिखित आदेश नहीं दिए गए. इसके चलते सलमान खान की शुक्रवार को जोधपुर आने की संभावना बनी हुई है. वहीं सुनवाई सुबह 11 बजे होगी. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान के अधिवक्ता की ओर से हाजिरी माफी लगाई जाएगी. अगर उसे कोर्ट स्वीकार कर लेता है तो सलमान खान को जोधपुर नहीं आना होगा. लेकिन अगर कोर्ट कहता है कि याचिकाकर्ता को पेश होना है तो सलमान खान को लंच के बाद जोधपुर आना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार स्थानीय निकाय और पंचायत राज चुनाव में भी तलाश रही है नफा नुकसान : सांसद कटारा
ऐसे में दोपहर 2 बजे तक जोधपुर के सेशन न्यायालय पर लोगों की नजर बनी रहेगी. शुक्रवार सुबह न्यायालय परिसर में पुलिस का जाब्ता नहीं लगाया गया है. इस बात की भी आशंका बनी हुई के सलमान खान नहीं आएंगे क्योंकि सुरक्षा कारणों को लेकर भी हाजिरी माफी में हवाला दिया जा सकता है. सलमान खान को गत दिनों जान से मारने की धमकी दी गयी थी. सलमान खान इससे पहले की भी सुनवाई में अपने चार्टर प्लेन से जोधपुर आते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर सलमान खान का जोधपुर आना पड़ सकता है. अगर कोर्ट कहता है कि नहीं आने पर जमानत खारिज कर दी जाएगी तो सलमान खान चार्टर प्लेन से जोधपुर आकर कोर्ट के समक्ष पेश हो सकते हैं.