राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जोधपुर कोर्ट से फिर हाजिरी माफ, कोरोना को बनाया ढाल

बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण और आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान 6वीं बार मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए. सलमान के वकील ने कोरोना को ढाल बना कर उनकी हाजिरी हाजरी माफी लगाई है. अब अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.

Salman Khan, बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार
सलमान खान आज नहीं हुए कोर्ट में पेश

By

Published : Dec 1, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 12:36 PM IST

जोधपुर. बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में हाजिर नहीं रहे. उनकी तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र काच्छवाल की अदालत में हाजरी माफी पेश की गई है. सलमान वर्तमान में मुंबई में है. अब इस मामले में अगली सुनवाई तिथि 16 जनवरी तय की गई है.

सलमान खान आज नहीं हुए कोर्ट में पेश

सलमान खान को मंगलवार को हिरण शिकार व आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में कोर्ट में पेश होना था. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें अदालत में पेश होने का आदेश दिया था. सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत की तरफ से कोर्ट में पेश हाजरी माफी में कहा गया है कि रेस्पोंडेंट मुंबई में निवास करता है. मुंबई और जोधपुर में कोविड-19 महामारी भयंकर रूप से फैली हुई है. इन परिस्थितियों में रेस्पोंडेंट का पेशी के लिए जोधपुर आना खतरे से खाली नहीं है. इस कारण रेस्पोंडेंट सलमान खान कोर्ट में पेश नहीं हो सका है. ऐसे में विनम्र अनुरोध है कि सलमान को हाजरी माफी प्रदान की जाए.

कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान ने पेश की थी अपील

गौरतलब है कि तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण देव कुमार खत्री की अदालत ने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार के मामले में 05 अप्रैल 2018 को फैसला सुनाते हुए सलमान खान को पांच साल की सजा के आदेश दिए थे. जिसके खिलाफ सलमान खान ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला के समक्ष अपील पेश की थी.

अवैध हथियार मामले में जोधपुर जिला में अपील विचाराधीन

दूसरे मामले में तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण दलपतसिंह राजपुरोहित ने सलमान खान को अवैध हथियारों के मामले में 18 जनवरी 2017 को बरी कर दिया था. जिसके खिलाफ सरकार की ओर से जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला में अपील पेश की थी.

यह भी पढ़ें.LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का तीसरा चरण, वोटिंग जारी

वहीं दो अपीलें सरकार की ओर से ओर से पेश की गई थी, जिसमें की अभियोजन पक्ष की ओर से सलमान खान के खिलाफ CRPC की धारा 340 के तहत पेश दोनों प्रार्थना पत्रों को तत्कालीन सीजेएम जोधपुर ग्रामीण अंकित रमन ने 17 जून 2019 को खारिज करते हुए सलमान को राहत दी थी. इन सभी मामलों पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला में अपीले विचाराधीन है.

कोविड-19 के कारण सलमान को मिली राहत

सजा होने के बाद करीब ढाई साल की इस अवधि में प्रत्येक पेशी पर सलमान खान किसी न किसी कारण से हाजरी माफी लेते रहे. करीब पंद्रह बार वे हाजरी माफी का लाभ ले चुके हैं. सलमान को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर 437 ए के मुचलके पेश करने हैं लेकिन कोविड-19 के चलते सलमान खान के अधिवक्ता हर बार उनकी ओर से हाजिर माफी पेश कर रहे हैं कि सलमान मुंबई से जोधपुर नहीं आ सकेंगे.

6 पेशी और 6 बार हाजिरी माफी

कोरोना काल में उनकी पहली पेशी 18 अप्रैल को, दूसरी 4 जून को, तीसरी पेशी 16 जुलाई को, चौथी 14 सितंबर और पांचवी 28 सितंबर को और छठी पेशी 1 दिसंबर को सलमान की तरफ से कोविड के नाम पर हाजरी माफी मांगी गई. कोविड सलमान के लिए ढाल बनकर खड़ा हो गया है. देखने वाली बात है कि क्या 16 जनवरी तक कोविड-19 पर नियंत्रण हो पायेगा या फिर सलमान को राहत मिलेगी. यह तो अगली तारीख पर पता चलेगा.

Last Updated : Dec 1, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details