जोधपुर. बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में हाजिर नहीं रहे. उनकी तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र काच्छवाल की अदालत में हाजरी माफी पेश की गई है. सलमान वर्तमान में मुंबई में है. अब इस मामले में अगली सुनवाई तिथि 16 जनवरी तय की गई है.
सलमान खान को मंगलवार को हिरण शिकार व आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में कोर्ट में पेश होना था. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें अदालत में पेश होने का आदेश दिया था. सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत की तरफ से कोर्ट में पेश हाजरी माफी में कहा गया है कि रेस्पोंडेंट मुंबई में निवास करता है. मुंबई और जोधपुर में कोविड-19 महामारी भयंकर रूप से फैली हुई है. इन परिस्थितियों में रेस्पोंडेंट का पेशी के लिए जोधपुर आना खतरे से खाली नहीं है. इस कारण रेस्पोंडेंट सलमान खान कोर्ट में पेश नहीं हो सका है. ऐसे में विनम्र अनुरोध है कि सलमान को हाजरी माफी प्रदान की जाए.
कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान ने पेश की थी अपील
गौरतलब है कि तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण देव कुमार खत्री की अदालत ने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार के मामले में 05 अप्रैल 2018 को फैसला सुनाते हुए सलमान खान को पांच साल की सजा के आदेश दिए थे. जिसके खिलाफ सलमान खान ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला के समक्ष अपील पेश की थी.
अवैध हथियार मामले में जोधपुर जिला में अपील विचाराधीन
दूसरे मामले में तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण दलपतसिंह राजपुरोहित ने सलमान खान को अवैध हथियारों के मामले में 18 जनवरी 2017 को बरी कर दिया था. जिसके खिलाफ सरकार की ओर से जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला में अपील पेश की थी.