राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़: 1000 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे रामधाम खेड़ापा के साधु-संत

रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा के आचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज और उत्तराधिकारी गोविंद राम शास्त्री के सानिध्य में साधु संतों ने गरीब परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. जिसे लेकर उन्होंने 1000 परिवारों की मदद करने के लिए खाद्य सामग्री की किट बनाई गई.

jodhpur news, bhopalgarh, rajasthan news, help to needy
साधु संतों की मदद

By

Published : Apr 4, 2020, 5:02 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.जिससे गरीब परिवारों की भूखे रहने की नौबत आ गई है. हालांकि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि कोई भी भूखा ना सोए. इस चलते कई भामाशाह भी आगे आ रहे है. इसी कड़ी मेंरामस्नेही संप्रदाय की प्रमुख पीठों में से 1 पीठ भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामधाम खेड़ापा के आचार्य पुरुषोत्तमदास महाराज के पावन सानिध्य में एवं उत्तराधिकारी संत गोविंदराम शास्त्री की सदप्रेरणा से सभी सन्तों एवं भक्तजनों ने अपना सहयोग दिया.

गरीबों को देने के लिए किट तैयार करते साधु संत

पढ़ें-खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के समय में असहाय गरीबजनों की अन्न सेवा के प्रकल्प में लगभग 1000 परिवार तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया. देशव्यापी लॉकडाउन के तहत दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों के घर में चूल्हे जलने बंद ना हो, कोई भी भूखा ना सोये. ऐसे में हर कोई अपनी ओर से गरीबों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है.

पढ़ेंःकर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सरकार लगाए रासुका- मुस्लिम परिषद

इसी कड़ी में रामस्नेही संप्रदाय की पीठ रामधाम खेड़ापा के साधु-संतों भी आगे आया है. जिसके चलते उन्होंने 1000 खाद्य सामग्री के किट बनाए हैं. राम धाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री ने बताया कि 1000 परिवारों के लिए खाद्य सामग्री के किट में निम्न सामग्री - (एक पैकेट में) आटा - 5 किलो, दाल - 1 किलो, शक्कर - 1 किलो, तेल - 1 लीटर - मिर्च, नमक, धनिया, हल्दी मसाले इत्यादि. इसके साथ ही राज्य आपदा राहत कोष में आर्थिक रूप से भी सेवा की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details