जोधपुर. जिले में एक साधु का अलग-अलग तथाकथित महिलाओं के साथ रासलीला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी तरफ से वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
बता दें कि साधू का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रक्रिया सामने आ रही है. वहीं, इस मामले पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने भी नजर बनाई हुई थी. जानकारी के अनुसार वीडियों में दिखने वाला साधू पहले भी विवादों में रहा है.