जोधपुर में सद्बुद्धि पाठ का आयोजन जोधपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रावण बताया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में राम राज्य के लिए जरूरी है कि जनता रावण रूपी मौजूदा गहलोत सरकार को सत्ता से बेदखल करें. वो अपने इस बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रहे. वहीं, शनिवार को जोधपुर में महात्मा गांधी सेवा संस्थान गांधी दर्शन समिति ने भी शेखावत के बयान पर आपत्ति जताई. साथ ही समिति की ओर शेखावत के सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि पाठ का आयोजन किया गया.
वहीं, इसके समन्वयक डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सियासी हितों के लिए धर्म का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महान धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस के चरित्रों व भगवान का उपयोग तुच्छ राजनीति के लिए करके केंद्रीय मंत्री ने धार्मिक मर्यादायों का उल्लंघन किया है. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री को भगवान सद्बुद्धि दें, इसके लिए बालाजी मंदिर में सद्बुद्धि पाठ किया गया. आगे उन्होंने शेखावत के बयान को हेट स्पीच करार देते हुए कहा कि वो चाहते तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा न करके सद्बुद्धि पाठ कराया, ताकि अब गलत बयानबाजी न करें. वहीं, इस पाठ में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Janakrosh Mahagherao: गजेंद्र शेखावत का विवादित बयान, सीएम गहलोत को बताया राजनीति का रावण
सीकर में दिया था बयान -केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को सीकर में जनाक्रोश महाघेराव में मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि राजनीति के रावण अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी. अगर राजस्थान में राम राज्य स्थापित करना है तो गहलोत के रहते राम राज्य स्थापित नहीं होगा. शेखावत के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर गहलोत समर्थकों ने उनकी जोरदार खिंचाई की. समर्थकों ने लिखा कि गहलोत जिस तरह से लगातार प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर ले जा रहे हैं, कमरतोड़ महंगाई से राहत दे रहे हैं, वो भाजपा से सहन नहीं हो रहा है. यही कारण है कि भाजपा के नेता फ्रस्ट्रेशन में ऐसे बयान दे रहे हैं.
जानें क्यों चल रही खींचतान - केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सीएम अशोक गहलोत के बीच लंबे समय से खींचतान और बयानबाजी चल रही है. जिसकी वजह संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का घोटाला है. गहलोत शेखावत को इसमें आरोपी बता चुके हैं. जिसको लेकर शेखावत ने सीएम के खिलाफ दिल्ली में मानहानि का मामला भी दर्ज करवा दिया है. हाल ही में एसओजी ने कोर्ट में रिपोर्ट भी पेश कर दी, जिसमे केंद्रीय मंत्री को आरोपी बताया गया है.