राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : आसोप पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, SP ने बैठक भी ली

जोधपुर के भोपालगढ़ अंतर्गत आसोप थाने के निर्माण के लिए ग्रामीण एसपी ने गुरुवार को एक बैठक ली. बैठक के दौरान ग्रामीणों के सहयोग से हुए पुलिस थाने के निर्माण के लिए जन सहभागिता का परिचय देने वाले सरपंच का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
थाने के नवनिर्मित भवन का ग्रामीण एसपी ने किया उद्घाटन

By

Published : Feb 13, 2020, 11:26 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ में आसोप थाने में जन सहयोग निर्मित कार्यालय, स्वागत कक्ष और बैरक का उद्घाटन गुरुवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ की ओर से किया गया.

थाने के नवनिर्मित भवन का ग्रामीण एसपी ने किया उद्घाटन

आसोप थाना प्रभारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल की ओर से पुलिस थाना आसोप परिसर में पुलिस जनसहभागिता की बैठक ली गई, जिसमें वृताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डूकिया, पूनाराम माकड सउनि और समाजसेवी रामकिशोर खदाव, शिवकरण बान्ता, जितेन्द्रसिह परिहार, घीसाराम, रामनिवास चंवेल, सरपंच रामपुरा, ओमप्रकाश डावोला, रामलाल डावोला, भैरू सिंह सरपंच बासनी हरिसिह आदि काफी सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

पढ़ें- मिलावटखोरों पर कसा स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, 250 रु/ किलो बिक रहा 7 हजार लीटर देशी घी जब्त

इसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से जनसहभागिता बैठक ली गई और यातायात नियमों की पालना करने की समझाईस की गई. साथ ही ओमप्रकाश डावोला, रामलाल डावोला की ओर से 200 हेलमेट दुपहिया वाहनों चालकों को वितरित किए गए.

आईजी महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना आसोप में जनसहयोग से निर्मित स्वागत कक्ष बनने से थाना पर आने वाले परिवादिया को अच्छी सुविधा मिल सकेगी. वहीं, ग्रामीणों की ओर से जनसहयोग से थाना में निर्माण करवाने की प्रशंसा की. साथ ही थाने के लिए जमीन आवंटित करवाने के लिए रामपुरा संरपच रामनिवास चंवेल का साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया.

भोपालगढ़ के श्री आईजी महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

भोपालगढ़ के बिलाड़ा कस्बे के श्री आईजी महिला महाविद्यालय में गुरुवार को प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ओर से गुरुवार को बीए, बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जेनाराम नागोरा प्राचार्य राजकीय अंबेडकर महाविद्यालय बिलाड़ा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष देव थानाधिकारी बिलाड़ा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details