राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 4 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया बरामद - मादक पदार्थों की तस्करी

जोधपुर के ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 क्विंटल 98 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस रीमाराम मेघवाल की तलाश कर रही है. छानबीन में पता चला है कि रीमाराम इसे बेचने के लिए लेकर आया था.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
पुलिस ने दबिश कर अवैध डोडा पोस्त किया बरामद

By

Published : Feb 3, 2020, 9:59 PM IST

जोधपुर.जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम करने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जोधपुर की ग्रामीण देचू थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने देचू थाना क्षेत्र के ग्राम पुगलिया में मेघवालो की ढाणी स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने 3 क्विंटल 98 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है.

पुलिस ने दबिश कर अवैध डोडा पोस्त किया बरामद

जिला ग्रामीण पुलिस के अनुसार देचू थाना पुलिस को मुखबिर जरिए जानकारी मिली कि देचू क्षेत्र में पुगलिया गांव के मेघवालो की ढाणी में रीमाराम मेघवाल के घर में अवैध डोडा पोस्त पड़ा है और वह डोडा पोस्त की बिक्री करने हेतु लेकर आया है, जिस पर पुलिस ने मकान में दबिश दी तो घर में पशु चारे के पास अवैध डोडा पोस्त के 18 कट्ठे मिले. जिनका कुल वजन 3 क्विंटल 98 किलो बताया जा रहा है.

पढ़ें- पुखराज गर्ग ने की गहलोत की निंदा, कहा- घोषणा पत्र के वादे नहीं किये पूरे

साथ ही पूछताछ में बरामद अवैध डोडा पोस्त मुलजिम रीमाराम का बताया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने रीमाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details