बिलाड़ा (जोधपुर).शहर के कोरोना हाॅट स्पॉट बनने के बाद ग्रामीण आंचलों में भी इक्का-दुक्का पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं. जिससे ग्रामीण लोगों को भी कोरोना संक्रमण का भय सताने लगा है. ग्रामीणों क्षेत्रों में अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को कोरोना मरीज बताकर अफवाहें भी फैलने लगी हैं, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच जाता है.
बिलाड़ा क्षेत्र के भावी गांव से गुरुवार रात को बिलाड़ा ट्रोमा सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया. ट्रोमा सेंटर के चिकित्सकों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए प्राथमिक जांच कर इलाज के लिए उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेज दिया था. जोधपुर भेजे गए बीमार युवक को कोरोना संदिग्ध बताकर सोशल मीडिया में भ्रामक खबर फैल गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.