लूणी (जोधपुर). प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है. जिससे गरीबों के सामने परेशानी है. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. जिसके तहत क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की गई.
आरएसएस सुदर्शन सेवा संस्था, लघु उद्योग भारती और जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जरूरतमंद करीब 9 हजार 500 परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की. प्रचार प्रसार मंत्री नथमल पालीवाल ने बताया कि जोधपुर में लॉकडाउन के चलते मजदूर वर्ग को समय पर खाना नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में स्वयंसेवक भोजन सामग्री वितरण करने में जुटे हैं. वहीं गुरुवार को जोधपुर में RSS कार्यकर्ताओं ने नयापुरा चौका, अंबेडकर कॉलोनी, मन्ना की बाड़ी, मावड़ियों की घाटी, जनता कॉलोनी, पृथ्वीराज नगर, बिहारी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में भी जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की.