राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बालेसर में किराना दुकानदार पर धारदार हथियारों से हमलाकर लूटपाट - किराना दुकानदार से लूटपाट

बालेसर कस्बे में किराना दुकानदार और उसके पुत्र के साथ घर जाते समय रास्ते में धारदार हथियारों से हमला कर लूटपाट की वारदात हुई है. इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Balesar news, grocery shopkeeper robbery, Balesar police
बालेसर में किराना दुकानदार पर धारदार हथियारों से हमलाकर लूटपाट

By

Published : Oct 31, 2020, 10:45 AM IST

बालेसर (जोधपुर).कस्बे में किराने की दुकान चलाने वाले व्यापारी और उसके पुत्र पर अपने घर बेलवा जाते समय रात के समय अंधेरे में बाइक पर सवार होकर आए तीन चार हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके उनके पास से रुपए से भरी हुई थैली लेकर भाग गए. वहीं हमलावरों के हमले से व्यापारी और उसके पुत्र को चोटें भी लगी हैं. इस घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में व्यापारी वहां पर एकत्रित हो गए. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश कर रही है.

बालेसर में किराना दुकानदार पर धारदार हथियारों से हमलाकर लूटपाट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालेसर कस्बे में बेलवा गांव निवासी उगमराज और उसके पुत्र नवीन जैन की किराने की दुकान है. शनिवार को दिन भर का कलेक्शन करके रात के समय अपनी पिकअप गाड़ी लेकर बेलवा गांव की तरफ जा रहे थे. दुर्गावता गांव से बाहर निकलते ही सामने से बाइक पर सवार तीन चार हमलावर आए और आते ही गाड़ी आगे रोककर उनके ऊपर तलवारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों पिता-पुत्र को चोट लगी है.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आंदोलन की आग: गहलोत सरकार गुर्जर बाहुल्य जिलों में रासुका लगाने की तैयारी में

वहीं हमलावर गाड़ी में रखी हुई रुपए से भरी हुई थैली लेकर भाग गए और जाते समय उनकी तलवारे वहीं पर रह गई. घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की तादाद में व्यापारी मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई और घायलों को बालेसर अस्पताल लाए. समाचार लिखे जाने तक पुलिस और व्यापारी हमलावरों की तलाश कर रहे थे. गौरतलब है कि गुरुवार को रात में भी बालेसर से घर जा रहे व्यापारियों पर आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details