भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ कस्बे में स्थित महादेव मार्केट की श्री राधे कृष्णा फैंसी दुकान से चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए के सामान उड़ाए है. वहीं, 29 दिसम्बर की रात जोधपुर रोड स्थित सती माता मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई थी.
फैंसी दुकान से रात में 2.50 लाख रुपए की चोरी इसके साथ ही नाड़सर गौशाला में चोरी की वारदात हुई थी. फिर भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है. अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है.
पढ़ें: यात्रियों को परेशानी न सहनी पड़े, इसको देखते हुए जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन नए साल से शुरु होगी
ऐसे में भोपालगढ़ क्षेत्र में चोरियों की घटना लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. पहले भी चोरी की कई वारदाते शामिल है, जिसमें 30-35 लाख रुपए से अधिक तक की चोरी हो चुकी है. बता दें कि भोपालगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक का कार्यालय भी खुल गया है और वे खुद वहां बैठने लगे है. फिर भी पुलिस प्रशासन सुस्त ही दिखाई दे रहा है और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिससे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश भी जताया.