भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ कस्बे में चोरियों का सिलसिला नहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर से कस्बे के यूको बैंक में दिनदहाड़े एक व्यापारी से चोरी की घटना सामने आई है. जहां रुपए जमा करवाने के लिए बैंक की लाइन में खड़े अज्ञात चोरों ने व्यापारी से घेरा डालकर उसके बैग में चीरा देकर रुपए निकालकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
चोरों ने व्यापारी के 1 लाख 67 हजार रुपये चोरी करके मौके से फरार हो गए. पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक के ज्ञानपाल ने बताया कि पुलिस में दी गई रिपोर्ट के अनुसार ओमदान ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर बताया कि यूको बैंक में रुपए जमा करवाते समय अज्ञात चोरों द्वारा 1 लाख 67 हजार चुराकर ले गए.
पढ़ें-राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, लेकिन वेल में जारी है भाजपा विधायकों का धरना, आखिर क्यों...
पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत चोरी का खुलासा करने के लिए जांच शुरू कर दी हैं. वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है और यूको बैंक के अधिकारियों ने घटना भोपालगढ़ पुलिस को भी फुटेज दी है, लेकिन पुलिस अभी तक सिर्फ मौका मुआयना ही कर पाई है.
गौरतलब है कि कस्बे में 1 सप्ताह में ही लगातार 4-5 चोरियों की घटनाएं घटित हो चुकी है. पुलिस थाने के पास ही आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम तोड़ने की घटना, यूको बैंक में रुपए जमा करवाते समय किसान के रुपए निकालना, कस्बे के राव के मकान से चोरी, खड़े ग्रामीणों के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग जाने, कस्बे के महादेव मार्केट में स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर चोरी करना, भगवान महादेव के मंदिर से दानपात्र को तोड़कर रुपये चोरी करना सहित कई चोरियां लगातार घटित हो रही है.