जोधपुर.राजस्थान सहित अन्य जिलों में आपने ऐसे मामले तो सुने होंगे जिसमें महिला शादी के कुछ समय बाद ससुराल से गायब होती जाती है. साथ ही घर में पड़े गहने और रूपये भी चुरा लेती है. ऐसा ही एक गैंग का जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया है. प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप छाजेड़ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि कुछ युवकों ने उसकी शादी नासिक की रहने वाली एक लड़की स्नेहा से करवा दी.
शादी के कुछ समय तक स्नेहा अपने घर ही रही और पैसे मंगवाती रही. कुछ टाइम वह अपने ससुराल आयी और कुछ दिन रहकर वो घर से आभूषण और पैसे लेकर गायब हो गयी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो दलालों को जालोर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद लुटेरी दुल्हन स्नेहा का कहना है कि उससे गलती हुई कि उसने ऐसी वारदात की. महिला ने कहा कि उसकी पारिवारिक स्थिति खराब होने के चलते और प्रॉपर्टी का पैसा समय पर नहीं चुकाने के चलते उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया.
कैसे पकड़ में आयी लुटेरी दुल्हन:
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी और पता लगा की महिला स्नेहा जोधपुर से भागकर नासिक चली गयी है. यही नहीं वो दोबारा जालोर में वापस शादी करने वाली है. सूचना पर जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस जालोर पहुंची और बाराती बनकर लड़की वालो से मिलने निजी होटल पहुंचे. लड़की साहित उसके दो दलालों को निजी होटल से दस्तियाब कर पुलिस जोधपुर लेकर आई है.
पूछताछ में हुए बड़े खुलासे:
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा गत गुरुवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महिला सहित दोनों युवकों को चार दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने इस मामले में कई बड़े खुलासे किये हैं. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की उनके द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ऐसी कई वारदातें की गयी है. उन्होंने अलग अलग जगहों पर स्नेहा की 9 शादियां करवा चुके हैं. पूछताछ में बताया की ये लोग महाराष्ट्र के नाशिक के रहने वाले हैं और इन्होने स्नेहा की शादी करवा कर कई लोगों के घरों से सोने के आभूषण और रूपये चोरी किये है.