जोधपुर.जिले के तिंवरी गांव में शुक्रवार रात लुटेरों ने बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को उखाड़ डाला. एटीएम उखाड़ के लुटेरे उसके कैश चैम्बर के बजाय वहां रखा कम्प्यूटर सिस्टम ले गए. लुटेरे एटीएम में भरी 45 लाख की नगदी को ले जाने में असफल रहे. उनके इस एटीएम लूटने के प्रयास ने सभी को चौंका दिया. खासतौर से पुलिस के लिए अब यह एक चुनौती बन गया है कि रात के समय ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम की सुरक्षा कैसे की जाए.
लुटेरों ने एटीएम लुटने के इस प्रयास में पहले तो एक पिक अप ले कर आए. फिर अंदर जाकर सबसे पहले कैमरे को तोड़ा और उसके बाद पिकअप में रखी लोहे की जंजीरों से एटीएम को बांधा, जिसके बाद उन्होंने पिकअप स्टार्ट कर उसे खींचा. इसके चलते एक झटके में ही पूरा एटीएम और उस जगह का पूरा फर्नीचर बाहर गिर गया. यह घटना एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.