राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस पर रोडवेज ने महिलाओं के लिए की निशुल्क यात्रा, दिखा उत्साह - रोडवेज में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा

जोधपुर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोडवेज बसों की यात्रा महिलाओं के लिए निशुल्क की गई थी. जहां निशुल्क यात्रा की सेवा रविवार रात 12:00 बजे से शुरू हो गई थी, जो कि सोमवार रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी.

रोडवेज में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा,  Free travel for women on roadways
रोडवेज ने महिलाओं के लिए की निशुल्क यात्रा

By

Published : Mar 8, 2021, 9:05 PM IST

जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी रोडवेज की बसों की यात्रा निशुल्क की गई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश के समस्त महिलाओं को 1 दिन की निशुल्क यात्रा करने की सौगात दी. निशुल्क यात्रा की सेवा रविवार रात 12:00 बजे से शुरू हो गई थी, जो कि सोमवार रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी.

रोडवेज में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा

रोडवेज की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज की राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण और एक्सप्रेस बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को निशुल्क सुविधा दी गई. सोमवार को जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर दिन भर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. साथ ही रोडवेज प्रशासन की ओर से समय-समय पर वहां अनाउंसमेंट किए गए और सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क लगाने की अपील भी की गई. निशुल्क यात्रा की सुविधा केवल राजस्थान राज्य की सीमा तक ही मिली.

पढ़ें-बर्थ-डे केक काटने के बाद वसुंधरा राजे बोलीं- जल्द ही सरकार बनने वाली है हमारी

साथ ही यह निशुल्क सुविधा एसी बस और वोल्वो बस में छूट नहीं दी गई. निशुल्क सीधा के लिए हजारों महिलाओं ने पहले से ही आरक्षण करवा लिया था. वहीं सोमवार को भी सैकड़ों महिलाएं यात्रा के लिए पहुंची. स्थानीय स्तर पर महिलाओं की सहायता के लिए प्रमुख जगहों पर महिला कर्मचारियों को लगाया गया और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details