राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रोला की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 20 से अधिक घायल - Accident in Jodhpur for bus going to Nagaur

नागौर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला. जहां हादसे में ट्रोला और रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई. वहीं, दोनों के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 2 बच्चियों सहित एक महिला की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.

रोडवेज बस और ट्रोले की भीषण टक्कर 3 की मौत, Roadways bus and trolley collision 3 died

By

Published : Nov 16, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 12:04 AM IST

जोधपुर. नागौर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला. जहां हादसे में ट्रोला और रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई. वहीं, दोनों के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 2 बच्चियों सहित एक महिला की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.

रोडवेज बस और ट्रोले की भीषण टक्कर, 3 की मौत 20 से अधिक घायल

जिनमें से कुछ लोगों का बावड़ी के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही जोधपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों का जल्द से जल्द इलाज करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:00 बजे खेड़ापा से 1 किलोमीटर दूर एक रोडवेज की बस और ट्रोला के बीच में टक्कर हुई. जिसमे रोडवेज बस में बैठे सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना के अनुसार ज्यादा घायल नागौर के लोहार पुरा निवासी है और वहीं के रहने वाली 2 महिला और बच्चे की मौत हुई है.

पढ़ें- बाड़मेर : सेना के ट्रक और निजी बस में भिड़ंत, हादसे में बीएसएफ के 9 जवानों समेत 12 लोग घायल

नागौर के लोहरपुरा में रहने वाले लगभग 22 लोग जोधपुर किसी शोक सभा मे शरीक होने एक साथ आए थे और वापस जाते समय हादसे में घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस के ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है और वह गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना मिलते ही खेड़ापा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया.

साथ ही एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में रेफर करवाया गया. एंबुलेंस चालक का कहना है कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और वह एक एंबुलेंस में लगभग 12 लोगों को जोधपुर लेकर आया है. उससे पहले भी एंबुलेंस घायलों को लेकर आई है जिनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार हादसे में कई लोगों के हाथ और पैर कट चुके हैं. वहीं, और भी कई घायलों का एंबुलेंस से जोधपुर आने की संभावना है. फिलहाल, घायलों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details