जोधपुर. नागौर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला. जहां हादसे में ट्रोला और रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई. वहीं, दोनों के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 2 बच्चियों सहित एक महिला की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.
जिनमें से कुछ लोगों का बावड़ी के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही जोधपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों का जल्द से जल्द इलाज करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:00 बजे खेड़ापा से 1 किलोमीटर दूर एक रोडवेज की बस और ट्रोला के बीच में टक्कर हुई. जिसमे रोडवेज बस में बैठे सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना के अनुसार ज्यादा घायल नागौर के लोहार पुरा निवासी है और वहीं के रहने वाली 2 महिला और बच्चे की मौत हुई है.