भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने बस स्टैंड पर रोड सेफ्टी नियमों का जीवंत प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों ने बिना हेलमेट,शराब पीकर और रेड लाइट सहित यातायात नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी नहीं चलाने का संदेश दिया.
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नोगिया ने इस कार्यक्रम के लिए स्कूल मैनेजमेंट और बच्चों की प्रशंसा की. इस दौरान डीवाईएसपी हेमंत नोगिया ने अपने यातायात पुलिस जाब्ते और बच्चों के साथ यातायात नियमों के पोस्टर के माध्यम से जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.