राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में सड़क सुरक्षा जनजागृति सप्ताह का हुआ समापन - jodhpur road safety public awareness week

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा आमजन से जुड़े सरकारी विभागों में आयोजित कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग ने भी 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा जनजागृति सप्ताह जिसे गांधी सप्ताह के रूप में मनाया गया.

जोधपुर समाचार, जोधपुर परिवहन विभाग, जोधपुर सड़क सुरक्षा जनजागृति सप्ताह, जोधपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, jodhpur news, jodhpur transport department, jodhpur road safety public awareness week, jodhpur regional transport office

By

Published : Oct 9, 2019, 3:17 PM IST

जोधपुर.परिवहन विभाग ने भी 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा जनजागृति सप्ताह जिसे गांधी सप्ताह के रूप में मनाया गया. इस सप्ताह का बुधवार को जोधपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा समापन किया गया. समापन समारोह में पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे.

2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा जनजागृती सप्ताह मनाया गया

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह जिस तरह अपने शरीर के अन्य अंगों की सुरक्षा के लिए उपाय करते हैं. वैसे ही अपने सर का विशेष ध्यान रखें जब भी दोपहिया वाहन चलाएं बिना हेलमेट नहीं निकले. अगर ब्रेन में चोट आ जाती है तो व्यक्ति को ताउम्र परेशान होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर हुआ पथ संचलन

साथ ही सड़क पर मोबाइल का उपयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं करने की सलाह दी गई. हेडफोन ब्लूटूथ से वाहन चलाते समय फोन कनेक्ट करने पर भी यह आपको पूरी तरह से केंद्रित कर लेते हैं. जिससे आस-पास की ध्वनि सुनाई नहीं देती है. यह सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन पर ट्रैक्टरों में लगाए गए रिफ्लेक्टर

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुमन भाटी ने बताया कि गांधी सप्ताह के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया. आगामी दिनों में यह कर्म और भी जारी रहेगा. इसके तहत स्कूल और कॉलेज में भी नए ट्रैफिक नियम सहित अन्य जानकारियां दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details