जोधपुर.यातायात पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह महावीर पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया. इसमें उपस्थित सभी लोगों ने यातायात नियमों की पालना करने और करवाने की शपथ ली. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में भागीदारी निभाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों सहित संस्थानों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें:फास्टैग के पहले दिन का ब्योरा : 89 टोल नाकों से निकले 686419 वाहन...88.02 फीसदी फास्टैग से गुजरे
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाथू सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रतिदिन शहर में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए. यातायात पुलिस के अधिकारियों व अन्य जवानों ने शहर में कई स्थानों पर आमजन वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने की समझाइश की. इसके लिए यातायात नियमों की होल्डिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसके साथ ही यातायात नियमों का एलाउंसमेंट यातायात नियम वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए.
वहीं यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क उपभोक्ताओं को फूल देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि इस सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है तथा आमजन में यातायात नियमों की जानकारी और जागरूकता उत्पन्न करना है. स्वयंसेवी संस्थानों में एनजीओ रोटरी क्लब लाल सेवा संस्थान आदि ने मिलकर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया.