जोधपुर.सूर्यनगरी में फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली जी-20 की सम्मेलन के लिए शहर में तैयारियां जोरों पर हैं. नगर निगम ने विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में नगर निगम उत्तर में अपने क्षेत्र में निगम की रोड लाइट की शिकायत के निस्तारण के लिए नवाचार किया है. इसके तहत नगर निगम ने क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर किसी भी रोड लाइट पोल से जुड़ी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती (Road light related complaint through QR code) है.
निगम का दावा है कि क्यूआर कोड से भेजी गई शिकायत का निस्तारण 24 घंटों के अंदर हो जाएगा. खुद नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि करीब 2 महीने पहले नगर निगम उत्तर में रोड लाइट के संबंध में शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए ऑनलाइन शिकायत का सिस्टम तैयार किया था. इसके तहत एक क्यूआर कोड और गूगल लिंक तैयार किया गया.
पढ़ें:राजस्थान रोडवेज में क्यूआर कोड और यूपीआई से भुगतान टिकट सुविधा शुरू
क्यूआर कोड को स्कैन कर और लिंक को ओपन कर नगर निगम उत्तर के रोड लाइट खराब होने के संबंध में आमजन अपनी शिकायत दर्ज करवाने लगे हैं. आयुक्त अतुल प्रकाश से बताया कि आगामी दिनों में होने वाले जी-20 सम्मेलन को देखते हुए इस ऑनलाइन शिकायत पोर्टल को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में नियमित रूप से मोनिटरिंग की जा रही है और जो भी शिकायतें दर्ज होंगी, उनका अगले 24 घंटे के भीतर निस्तारण किया जाएगा. रोड लाइट की शिकायत क्यूआर कोड से स्कैन करने का नवाचार प्रदेश में जोधपुर में ही किया गया है.