जोधपुर. जिला परिषद के वार्ड नं 25 के उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका लगा है. ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर बेनिवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार अनिता चौधरी ने जीत दर्ज की है. अनिता ने भाजपा की रामप्यारी को 986 मतों से हराया.
दिव्या मदेरणा के इस्तीफे से खाली हुई जोधपुर जिला परिषद की सीट पर RLP उम्मीदवार की जीत - राजस्थान
जोधपुर जिला परिषद के वार्ड 25 के उपचुनाव में आरएलपी ने कांग्रेस-बीजेपी को जोरदार झटका दिया है. जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार ने परचम लहराते हुए दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ अपना कब्जा जमाया.
वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार धन्नी देवी को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा है. सोमवार को हुए मतदान में रालोपा की उम्मीदवार अनिता चौधरी को 7477 मत मिले, जबकि भाजपा की उम्मीदवार रामप्यारी को 6491 मत मिले. जबकि कांग्रेस की धन्नी देवी को 6335 वोट मिले. कांग्रेस के लिए यह सीट महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस सीट से चुनाव जीत कर दिव्या मदेरणा जिला परिषद की सदस्या बनी थीं, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई. अनिता के चुनाव जीतने के समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया. समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर जीत की खुशियां मनाई.
बढ़ रहा है रालोपा का जनाधार
हनुमान बेनिवाल की पार्टी रालोपा का जोधपुर में जनाधार बढ़ रहा है. भोपालगढ़ विधासभा से पार्टी के पुखराज गर्ग विधायक हैं तो बिलाड़ा विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. बिजेंद्र झाला ने भी कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, अब पंचायत के उपचुनाव में मदेरणा परिवार की सीट पर पार्टी के कब्जे ने बता दिया कि पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. ऐसे में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में रालोपा जिले में बड़ा उलटफेर कर सकती है.