जोधपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को अपनी सत्ता संकल्प यात्रा के तहत जोधपुर जिले के दौरे पर है. जिले के भोपालगढ़ बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनसभाएं कर रहे हैं. फिलहाल देर शाम तक बेनीवाल का दौरा जारी है. अपनी सभाओं में वे युवाओं को जोड़ने के साथ-साथ बुजुर्गों से भी सहयोग की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा मोदी सरकार और प्रदेश सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं.
बेनीवाल कहते हैं कि मैंने यह कुनबा तैयार करने में बहुत मेहनत की है. आज आरएलपी के झंडे की इतनी कीमत है कि जिस तरह से लाल झंडे से रेल रूकती है. हमारे झंडे से सरकार को रुकना पड़ता है. भोपालगढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि आप सबको मजबूत रहना है. मैंने 20 साल में जो मेहनत की है उसका परिणाम इन चुनाव में प्राप्त करना है. आज मेरे पत्र पर सरकार के मंत्री को काम करना पड़ता है. उनको डर लगता है अगर काम नहीं किया तो हनुमान चुनाव में हरा देगा. यही हमारी ताकत है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में बहुत सारे लोगों ने मेरे सामने हाथ जोड़कर उम्मीदवार नहीं उतारने की मिन्नतें की थी. मैंने लोगों का सहयोग किया लेकिन वे सभी आज विरोधी बने हुए हैं. अब मुझे सिर्फ अपनी पार्टी को ही बढ़ाना है, इसलिए सब जगह आरएलपी के उम्मीदवार उतारूंगा. ओसियां में तो अवश्य ही उम्मीदवार उतारा जाएगा. बेनीवाल ने सभा में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि इस बार भोपालगढ़ के साथ-साथ बिलाड़ा और लूणी सीट भी जीतनी है. पिछली बार बहुत कम अंतर से हारे थे. सोमवार शाम तक बेनीवाल की भोपालगढ़, पीपाड़, रियां सेठा री में सभाएं हुई. देर रात को जोधपुर में पाल और केरू में होंगी. इस दौरान जगह जगह बड़ी संख्या में लोग स्वागत के लिए जुट रहे हैं. कल यानी मंगलवार को बेनीवाल की ओसियां में सभा होगी.
पढ़ें सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- जिनके पास अपना सामान नहीं होता, वे ही इधर-उधर चोरी करते हैं