राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने के लिए RLP ने twitter पर शुरू किया अभियान - locust attack in Jodhpur

RLP टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने के लिए twitter पर अभियान चला रही है. जिसके तहत कार्यकर्ताओं से #Declare_Locust_National_Disaster हैशटेग के साथ ट्वीट करने की अपील की गई है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, locust attack in Jodhpur
RLP का twitter पर अभियान

By

Published : Jul 10, 2020, 11:28 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने के लिए ट्विटर पर अभियान चलाने की अपील की है. जिसके बाद RLP ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से #Declare_Locust_National_Disaster अभियान चला रही है.

पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से टिड्डी दलों ने भोपालगढ़ सहित आसपास के सभी गांवों में कपास और खरीफ की फसलों चौपट कर दिया है. ऐसे में क्षेत्र के किसान सदमे में हैं. किसानों की मांग को लेकर RLP की ओर से टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग रखी गई है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से इन दिनों भोपालगढ़ विधानसभा सहित जोधपुर जिले, पूरे प्रदेश और देश के राज्यों में लगातार पाकिस्तान से आई टिड्डी के हमले से किसानों की फसलें चौपट करने के मामले को देखते हुए हनुमान बेनीवाल और विधायक पुखराज गर्ग ने सभी कार्यकर्ताओं से ट्विटर के माध्यम से 10 जुलाई को अभियान चलाने की मांग रखी है. जिसमें टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग रखी गई है.

यह भी पढ़ें.सड़क दुर्घटनाओं से हो रहे मौतों को रोकने के लिए 'तमिलनाडु मॉडल' अपनाएगी गहलोत सरकार

रालोपा प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, फसल खराबे वाले क्षेत्र की गिरदावरी कर प्रभावी नियंत्रण और लगातार टिड्डी दल के हमले से किसानों की फसल तबाही की ओर सरकारों का ध्यान दिलाने के लिए पार्टी की ओर से 10 जुलाई सुबह 10 बजे से ट्विटर पर ट्रेंड चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी

इसके लिए उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारी व रालोपा कार्यकर्ता और किसान संघठन से #Declare_Locust_National_Disaster हैशटेग के साथ ट्वीट कर अभियान को मजबूती प्रदान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details