लोहावट (जोधपुर).क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक कंपनी के मैनेजर को जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले इनामी हार्डकोर बदमाश राजू मांजू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार यह आरोपी लोहावट के लाखेटा गांव में कैंप डाल कर रह रहे भारत माला प्रोजेक्ट के मैनेजर को जान से मारने की धमकी देकर पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. यह आरोपी गैंग 007 के सदस्य है और तीनों हार्डकोर बदमाश हैं. लोहावट, मतोड़ा और स्पेशल पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई से यह आरोपी पकड़ा गया है. सभी आरोपी हत्या, लूट, फायरिंग, अपहरण सहित दर्जनों मामलो में लिप्त है.
जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ में बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना भारत माला सड़क परियोजना का कार्य लोहावट क्षेत्र में चल रहा है. लोहावट उपखंड के मतोड़ा थाना क्षेत्र में 13 अगस्त के रात्री को गैंग 007 के हार्डकोर और इनामी बदमाश राजू मांजू, मनीष सेखाणी, हड़मान उर्फ लादेन सहित कई बदमाशों ने धावा बोला. वहीं, मेनेजर को जान से मारने धमकी देते हुए इस क्षेत्र में काम करने की एवज में फिरौती के रूप में पचास लाख रुपये मांगे थे.