जोधपुर. महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का आह्वान किया था. 9 अगस्त को किए गए इस आह्वान के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रुप में मनाया जाता है. भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ पर रविवार को जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जलाभिषेक और पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाए गए.
वहीं, इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा मुख्य अतिथि रहे. संगीता बेनीवाल ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, जो कि 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू कर देश को करो या मरो का नारा दिया था. इस आंदोलन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है.