राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पेंशन नहीं मिलने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कुलपति का किया घेराव - सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन नहीं मिलने पर कुलपति का भी घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. पेंशन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 2 महीनों से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पेंशनर्स ने जल्द भुगतान नहीं किए जाने पर उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी.

Jodhpur News, Retired employees, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन
जोधपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 4, 2020, 6:35 PM IST

जोधपुर.जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कुलपति का भी घेराव किया. पेंशन कर्मचारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से सभी पेंशनर्स की पेंशन रोक दी है और पिछले 2 महीनों से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जोधपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:जयपुर पुलिस अब काटेगी कैशलेस चालान...मिली 400 ई-पोस मशीनें

पेंशन कर्मचारियों ने कहा कि कुलपति को इस बारे में अवगत कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते बुधवार को कुलपति का घेराव किया गया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास पैसा होने के बावजूद भी कुलपति द्वारा पेंशन नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी और अन्य फैकल्टी में विद्यार्थियों द्वारा फीस जमा कराने के बाद विश्वविद्यालय के खाते में फिलहाल करोड़ों रुपये का फंड है. इसके बावजूद कुलपति पेंशनर कर्मचारियों को पेंशन नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें:अजमेर: जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पेंशन कर्मचारियों का कहना है कि दिवाली का त्योहार भी आने वाला है और उनके सामने एक वित्तीय संकट भी है. उनके द्वारा पहले भी कुलपति को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन पेंशन का भुगतान नहीं किया गया. कुलपति का घेराव और प्रदर्शन करने आए सभी पेंशनर्स ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो उनके द्वारा एक उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details